+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
Latest Hindi News

बारिश को लेकर झारखंड अलर्ट मोड पर

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Jharkhand on alert mode : झारखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश, जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया हूं। साथ ही, मैं लगातार पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया X पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने आगे लिखा है की राज्य सरकार ने पूरे झारखंड को अलर्ट मोड पर रखते हुए सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, और संबंधित विभागों को 24 घंटे मुस्तैद रहने का सख़्त निर्देश जारी किया है। हमारा कर्तव्य है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत समय पर पहुंचे। यह सिर्फ प्रशासनिक दायित्व नहीं, मानवीय ज़िम्मेदारी भी है। हर जिले से नुकसान का त्वरित आकलन हो और रिपोर्ट विभाग को तुरंत भेजी जाए, ताकि मुआवजा शीघ्र मिल सके। मैं खुद इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। यह मेरी जवाबदेही है और मैं 24×7 अलर्ट मोड में हूं। विभाग का हर अधिकारी, हर कर्मचारी, जमीनी स्तर पर सक्रिय है। कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Response