2 दिन पहले लोहरदगा शहरी क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
रांची। झारखंड के लोहरदगा जिले से आईएसआईएस का आतंकी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के हवाले से गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले गिरफ्तार किए गए इस आतंकवादी को एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आ गई है। खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यहां पर रहकर किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। इस आतंकी की गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से हुई है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (ISIS) के आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी था।
बिहार का रहने वाला है
सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम faizan ansari है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। लोहरदगा में रहकर वह अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। इसी बीच खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली की लोहरदगा में आईएसआईएस का आतंकी छुपा हुआ है। जानकारी के बाद एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहरदगा पहुंच कर छापेमारी करते हुए आईएसआईएस के इस आतंकी को धर दबोचा है। उसके पास से भड़काऊ वीडियो, पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।