+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
CricketLatest Hindi NewsNewsSport

IPL 2024 : चेन्नई ने बंगलुरू से पहला मैच जीता

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुस्ताफिजुर रहमान को दिया गया

रांची। आईपीएल 2024 का 17वां सीजन शुरू हो गया। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) व रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (आरसीबी) के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने सीएसके के खिला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। शिवम दुबे 34 व जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में चेन्नई ने अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीता। चेन्नई के जीत के हीरो गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान रहे। रहमान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। चेन्नई की ओर से कप्तान ने 15, रचिन रवींद्र ने 37, अजिंक्या रहाणे ने 27 डैरेल मिचेल ने 22 रनों का योगदान टीम को दिया। वहीं, बंगलुरू की ओर से अनुज रावत ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 25, कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 35, रजत पाटिदार ने 0, ग्लैन मैक्सवेल ने 0, ग्रीन ने 18 व दिनेश कार्तिक ने 38 रनों की पारी खेली। बंगलुरू की टीम निर्धारित ओवर में 6/173 रनों का स्कोर खड़ा किया था। धौनी ने 2 विकेट के पीछे 2 कैच व एक रन आउट भी किए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुस्ताफिजुर रहमान को दिया गया।

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का

आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच से पहले सिंगर एआर रहमान, बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार व सिंगर सोनू निगम ने चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी में समां बांध दिया। सेरेमनी की शुरुआत अक्षय कुमार ने हाथ में तिरंगा लिए आसमान से उतरे व जबरदस्त परफॉर्म किया। इसके बाद टाइगर श्राफ ने जय जय शिव शंकर गाने पर मस्त डांस कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद अपनी जादुई आवाज से एआर रहमान व सोनू निगम ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। यानी IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी धमाकेदार रही।

कल का मैच

पंजाब बनाम दिल्ली (3.30 बजे)

कोलकाता बनाम हैदराबाद (7.30 बजे)

Leave a Response