+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
EconomyLatest Hindi NewsNewsSocial

भारत का बजट 2024-25 : मोबाइल फोन-चार्जर व कैंसर की 3 दवाइयां सस्ते होंगे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

बिहार को 41 व आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ का पैकेज

इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा

रांची। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 23 जुलाई 2024 को आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री का लगातार सातवां बजट है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकर गरीब, महिला, युवा व अन्नदाता पर रहेगा। बजट के दाैरान वित्त मंत्री ने 9 प्राथमिकताएं बताई, जिनमें कृषि, रोजगार, सोशल जस्टिस, मैन्यूफैक्चरिंग, एंड सर्विस, एनर्जी, अरबन डेवलेपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन-रिसर्च एंड डेवलेपमेंट व नेक्स्ट जनरेश रिफॉर्म है। मोबाइल फोन व पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत कम कर दिया गया है। इससे मोबाइल फोन व चार्जर सस्ते हो जाएंगे। सोना व चांदी के गहनों पर कस्टम ड्यूटी 6 प्रतिशत कम की गई है। कैंसर की 3 दवा पर कस्टम ड्यूटी कम की गई है। कैंसर पेशंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।

Leave a Response