+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, August 28, 2025
Latest Hindi NewsNews

बड़ी खबर : युद्धविराम के लिए राजी भारत-पाकिस्तान

Share the post

रांची. भारत और पाकिस्तान कई दिनों तक चली सैन्य तनातनी के बाद तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि दोनों देश “पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम” पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने “तटस्थ स्थल पर कई मुद्दों पर” वार्ता करने पर भी सहमति जताई है।

विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री…

पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे.

पाक ने सभी उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र खोला

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि देश का हवाई क्षेत्र सभी उड़ानों के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. यह बयान पाकिस्तान और भारत के बीच कई दिनों तक चली भीषण लड़ाई के बाद संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के कुछ समय बाद आया है.

Leave a Response