अश्विन ने 5 व कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए
रांची। जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए। इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 53.5 ओवर खेलकर 145 रन बनाकर आल आउट हो गई। इंग्लैंड ने जीत के लिए भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए है। जीत के लिए अब भारत को चौथे दिन 152 रन चाहिए। कप्तान रोहित शर्मा 24 व यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। यह मैच जीतकर भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा। क्योंकि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
भारत की ओर से आर अश्विन ने 5, कुलदीप यादव ने 4 व 1 विकेट जडेजा ने लिए। भारत लंच से पहले पहली पारी में 307 रन पर आल आउट हुई थी। लंच के बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय स्पिनरों को झेल नहीं सकी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही स्पिन से आक्रमण कराना शुरू किया। अश्विन, कुलदीप यादव व जडेजा की तिकड़ी ने पूरी तरह से इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर धेकल दिया।
अश्विन ने फिर किया कमाल
5वें ओवर में आर अश्विन ने पांचवीं व छठी गेंद में 2 लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड टीम को प्रेशर में डाल दिया। बेन डकेट (15) व ओली पोप (0) को अश्विन ने चलता किया। अभी इंग्लैंड की टीम कुछ समझ पाती, अश्विन ने धाकड़ बल्लेबाज जो रूट (11) को आउट करके पूरी तरह से अंग्रेज बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया। 65 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। अश्विन ने फिर कमाल की गेंदबाजी करते हुए जमे बल्लेबाज फोक्स (17) को आउट कर शानदार सफलता दिलाई। अश्विन ने चौथा विकेट अपने नाम किया। 9 वां विकेट 145 के स्कोर पर गिरा। आखिरी विकेट अश्विन ने एंडरसन (0) के रूप में लिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 145 रन बनाकर आल आउट हो गई।
चाइनामैन गेंदबाज का चला जादू
स्पिन आक्रमण पर अंग्रेज बल्लेबाज पूरी तरह से सरेंडर कर गए। फिर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने अपना जादू दिखाया। काफी देर से जमे बल्लेबाज जैक कराउले (60) को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। फिर कुलदीप ने कप्तान बेन स्टोक्स (4), हार्टले (7) व ओली रॉबिनसन (0) को आउट कर मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया। जडेजा ने बेयरस्टो को 30 के स्कोर पर चलता किया। इंग्लैंड का 8वां विकेट 133 के स्कोर पर गिरा।
शतक से चूके ध्रुव जुरैल
इससे पहले भारत की टीम ने लंच से पहले 307 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की बड़ी पारी खेली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। तीसरे दिन के खेल में भारत की ओर से कुलदीप यादव के रूप में विकेट गिरा। कुलदीप ने 131 गेंदों का सामना कर 28 रनों की अच्छी पारी खेली। जुरेल व कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इसी साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने बड़े संकट को टाल दिया। कुलदीप को एंडरसन ने बोल्ड आउट किया। आकाश दीप ने 9 व आखिरी विकेट के रूप में जुरेल 90 रन बनाकर आउट हुए। मो. सिराज 0 रन बनाकर नाबाद रहे। शोएब बशीर ने पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा टॉम हार्टले ने 3 व जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 2, शुभमन गिल ने 38, रजत पाटीदार ने 17, रवींद्र जडेजा ने 12, सरफराज खान ने 14, यशस्वी जायसवाल ने 73, आर अश्विन ने 1 रन बनाकर आउट हुए थे।
मेहमान टीम पहली पारी में 353 रन बनाए थे
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। मेहमान टीम ने पहले दिन 7 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। दूसरे दिन इंग्लैंड के ओली रॉबिनसन ने 58 रन बनाकर आउट हुए थे। जो रूट नाबाद 122 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3, मो सिराज ने 2 व एक विकेट अश्विन ने हासिल किए थे। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।