टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए बनाने हैं 269 रन
रांची। ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर खत्म हुई।इसके जवाब में भारत ने खेल खत्म होने तक 151/5 रन बनाए। टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन बनाने हैं। अजिंक्य रहाणे 29 नाबाद व श्रीकर भरत नाबाद 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की ओर से जडेजा ने 48, रोहित शर्मा ने 15, शुभमन गिल ने 13, चेतेश्वर पुजारा वा विराट कोहली 14-14 रन बनाकर आउट हुए। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड ने 163, स्मिथ ने 121 व एलेक्स केरी 48 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से सिराज ने 4, शमी-ठाकुर ने 2-2 व जडेजा ने 1 विकेट लिए। तीसरे दिन अगर बल्लेबाज़ी के लिए परिस्थितियां और चुनौतीपूर्ण बनी तो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के क़रीब पहुंचना काफ़ी कठिन दिख सकता है। हर रोज़ की तरह पहला सेशन महत्वपूर्ण रहेगा।