+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में झामुमो ने सरना धर्म कोड का धरना स्थगित किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शुक्रवार को सरना धर्म कोड की मांग को लेकर प्रस्तावित राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने शुक्रवार को प्रदेश कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान समय भारतीय सेना के साहस का समर्थन करने का है। पांडेय ने कहा, “अलग सरना धर्म कोड की मांग निस्संदेह महत्वपूर्ण है, लेकिन इस वक्त सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सीमा पर बनी परिस्थितियों को देखते हुए धरना आयोजित करना उचित नहीं है। झामुमो पूरी तरह से देश की सेना के साथ खड़ा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी देशभक्ति और एकजुटता प्रदर्शित करने का समय है, न कि विवादास्पद टिप्पणियों का। गौरतलब है कि झामुमो ने 9 मई को राज्य में जनगणना के साथ आदिवासियों के लिए अलग सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की थी। पार्टी ने चेतावनी दी थी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे राज्य में जाति जनगणना नहीं होने देंगे। हालाँकि, सैन्य अभियान और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पार्टी ने अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

Leave a Response