+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
CrimeLatest Hindi News

रांची हिंसा मामले में डेली मार्केट थाना ने हिंदपीढ़ी से एक को अरेस्ट कर जेल भेजा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। राजधानी में पिछले वर्ष 10 जून 2022 को हुई हिंसा में शामिल मो. अमन मंसूरी को डेली मार्केट थाना ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में डेली मार्केट थाना के प्रभारी मधुसुदन मोदक,अनुसंधानकर्ता प्रदीप केसरी व अनय पुलिस बल ने हिंदपीढ़ी के सेकेंड स्ट्रीट से अमन मंसूरी को गिरफ्तार किया। बता दें कि 40 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सिविल कोर्ट से बुधवार को वारंट की मांग की। पुलिस ने वारंट के लिए दिए गए प्रार्थना में कहा है कि अभियुक्तों के खिलाफ केस सत्य (ट्रू) पाया गया है। कांड के अनुसंधान के क्रम में सभी प्राथमिकी और अप्राथमिकी अभियुक्तों को धारा-41 (ए) के तहत 3-3 नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन सभी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने जिन आरोपियों का वारंट मांगा है। बता दें कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई होनी है। जिसमें सरकार को जवाब दाखिल करना है।

इनका वांरट मांगा गया

 मो. बिलाल, मो. आरिफ खान उर्फ रिंकु, मो. शकील उर्फ कारू, मो. मुन्ना उर्फ मो. मोजाहिद, मो. शदाब उर्फ लाला, मो. मोनू , मो. आमीर वसीम, मो. आयुब राजा खान उर्फ राजा खान, मो. समीम उर्फ सन्नी, मो. शमीम गद्दी, मो. साहिल उर्फ राधे राजु, मो. महताब आलम, मो. गुफरान, मो. फहीम खान उर्फ मुन्ना, मो. हैदर अली, मो. कमालुद्दीन उर्फ विक्की, मो. मेराज गद्दी उर्फ मेराज आबिदी, मो. नियाज, मो. जलील, मो. तौहिद मंसूरी उर्फ गोल्डेन, मो. फैजान, मो. सबीर आलम उर्फ सोनु, मो. अमन मसुरी, सुलेमान सिद्दिकी, मो. शहनवाज आलम उर्फ सोनु,  मो. सज्जाद उर्फ बबलू, मो. शाहिद अख्तर उर्फ टिकलू, मो. संजर खान, मो. दानिश उर्फ बॉबी, मो. दानिश अख्तर, मो. अबु अजिमुशान उर्फ मो. अजीम, मो. शद्दाब आलम व अन्य के नाम गिरफ्तारी वारंट में शामिल हैं।

रांची हिंसा में शामिल युवक अमन मंसूरी को डेली मार्केट थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Leave a Response