ICC Cricket World Cup 2023 : आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाकर अफगानिस्तान को हरा दिया
आस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई, जादरान की 129 रनों की पारी बेकार गई
मैच विनर मैक्सवेल
- रन चेज में बेस्ट पारी, करियर बेस्ट स्कोर
- वर्ल्ड कप में किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की पहली डबल सेंचुरी
- कमिंस के साथ 202 रन जोड़े, इसमें मैक्सवेल के 179 व कमिंस के 12 रन
रांची। ICC Cricket World Cup के 39वें मैच में आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 201) ने मजबूत दीवार की तरह एक छोर पर खड़ा रहकर अफगानिस्तान को हरा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार दोहरा शतक लगाते हुए हारा हुआ मैच आस्ट्रेलिया को जीता दिया। अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। एक समय आस्ट्रेलिया के 7 विकेट 91 के स्कोर पर गिर गए थे। लेकिन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का एकतरफा पासा पलट दिया। इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो गई। वहीं, आस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। आस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 293 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहींल कप्तान पैट कमिंस ने 68 गेंदों का सामना कर नाबाद 12 रन बनाए। मैक्सवेल व कमिंस ने 8वें विकेट के लिए 202 रनों की नाबाद साझेदारी की।
मैक्सवेल की पारी अफगानिस्तान की टीम कभी भूल नहीं पाएगी
ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में ऐसी पारी खेली, जिसे अफगानिस्तान की टीम कभी भूला नहीं पाएगी। 40वें ओवर में मैक्सवेल के पैर में खिंचाव भी आ गया था। क्रैंप आने के बाद वो दवा खाएं, वो लड़खड़ाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। चेहरे पर हर शॉट में दर्द का एहसास भी हो रहा था। लेकिन मैक्सवेल ने हिम्मत नहीं हारी व 128 गेंदों का सामना कर 21 चौके व 10 छक्के के मदद से नाबाद 201 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को जीता दिया। मैक्सवेल ने छक्का लगाकर टीम को समीफाइनल में पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। सिंगल रन बड़े ही मुश्किल से लंगड़ाकर ले रहे थे, इसलिए चौके व छक्के से ही टीम को जीता दिया।
वर्ल्ड कप में जारदान शतक जमाने वाले पहले अफगान बैटर बने
इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियय में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली। उन्होंने वर्ल्ड कप का पहला और वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। वे वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले पहले अफगान बैटर भी बने। आखिर में राशिद खान ने 18 बॉल पर 35 रन की पारी खेली। उन्होंने जादरान के साथ 28 बॉल पर नाबाद 58 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया टीम से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।