+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

ICC Cricket World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चखा

Share the post

रांची। Cricket World Cup 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चख लिया। 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। य़ह श्रीलंका टीम की चौथी हार है। लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा (78) रन बनाए। उनके अलावा पथुम निसांका ने (61) रन की पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाकर मैच जीत गया। ऑस्ट्रेलिया की और से जोश इंग्लिश ने 58 व मिशेल मार्श ने 52 रन बनाए।

वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए स्मिथ

स्टीव स्मिथ अपने क्रिकेट करियर का चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इससे पहले तीन सीजन में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए, लेकिन इस इस सीजन में पहली बार वह श्रीलंका के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 5 गेंदों का सामना किया और दिलशान मधुशंका की गेंद पर बिना रन बनाए पगबाधा आउट हो गए।

डेविड वॉर्नर नहीं चले

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए अब तक यह वनडे वर्ल्ड कप ज्यादा अच्छा नहीं बीता है। वॉर्नर ने तीन मैच खेले हैं, लेकिन इन मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है। हां, भारत के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 41 रन की पारी चेन्नई में खेली थी, लेकिन उनकी टीम को हार मिली थी। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन की पारी खेली थी तो वहीं, इस सीजन के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ वह 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।

Leave a Response