+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

झारखंड पुलिस-CRPF का मानवता । जख्मी नक्सली को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से लाया रांची

Share the post

रांची। कोल्हान में झारखंड पुलिस और CRPF का मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल एक नक्सली को पुलिस ने उसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया। पिछले दो दिनों से कोल्हान में नक्सलियों के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस द्वारा केंद्रीय बलों के साथ मिलकर जोरदार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।अभियान के दौरान कदम-कदम पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जब मुठभेड़ खत्म होने के बाद शनिवार दोपहर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो पुलिस को एक झोपड़ी में एक घायल नक्सली दर्द से कराहता हुआ मिला। घायल नक्सली नाबालिग है, उसे घायल देखकर सुरक्षाबलों ने तुरंत उसे जंगल से निकाला और फिर मानवता दिखाते हुए हेलीकॉप्टर से उसे एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा, जहां अब उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Response