फाइल फोटो
रांची म्युनिसिपल कारपोरेशन न्यूज
रांची। रांची नगर निगम की ओर से शहर के सभी नागरिकों के सुविधा को देखते हुए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम से होल्डिंग टैक्स के लिए आवेदन और टैक्स का भुगतान लिया जाता है। प्रशासक रांची नगर निगम के आदेशानुसार रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी धृति धारकों का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भुगतान करने का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स भुगतान 30 जून तक पूरे वर्ष का टैक्स भुगतान करने पर 10% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा रांची नगर निगम के जन सुविधा केंद्र व डोरंडा अंचल के जन सुविधा केंद्र में भी भुगतान ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसके तहत पूरे वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए 30 जून तक टैक्स के भुगतान की जाने पर 5% की छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन टैक्स देना हाे ताे इन स्टेप को फाॅलो करें
- first step: Visit Website- Smartulb.co.in
- 2nd step: Go to Pay property tax and other search property details
- 3rd step: Click view and click to pay property tax online
- 4th step: Before processing for online payment please check terms and conditions, the processing to pay online
- 5th step: After that select the mode of payment i.e. via Card payment, Net Banking
News Box Bharat latest news
add a comment