रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला आज कोर्ट करेगी. मौजूदा बजट सत्र के बीच हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखण्ड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले ईडी की विशेष कोर्ट से हेमंत सोरेन की याचिका खारिज हो चुकी है। हेमंत सरकार को ईडी की कोर्ट ने विधानसभा सत्र में भाग लेने की इजाजत नहीं दी है, जिसे लेकर हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
add a comment