+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

हजारीबाग : रामनवमी जुलूस में नियम कानून की धज्जियां उड़ी

Share the post

आम लोग रहे परेशान

रांची. हजारीबाग में रामनवमी जुलूस के दौरान प्रशासन नतमस्तक नजर आया. मंगलवार को निकला जुलूस बुधवार को खत्म हुआ. इससे आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मंगलवार और बुधवार को रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली के नहीं रहने से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली से लेकर पानी तक के लिए लोग तरसते रहे. कहा जा सकता है कि दो दिनों तक हजारीबाग ब्लैकआउट रहा. बिजली नहीं रहने और गर्मी के कारण छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ी. वहीं, प्रशासन के नाक के नीचे डीजे बजता रहा. सरकार के आदेशानुसा डीजे किसी भी सूरत में जुलूस के दौरान नहीं बजाना था. लेकिन डीजे साउंड लगभग हर झांकियां में बजती रही. डीजे साउंड पर लोग जमकर डांस भी किए. जब जुलूस जमा मस्जिद रोड के तरफ से गुजरा था तो डीजे का साउंड अधिक हो जाता था और रुक-रुक कर खेल का प्रदर्शन भी होता रहा. हालांकि कुछ देर के लिए प्रशासन ने जुलूस को खदेड़ा भी लेकिन इस पर कोई असर नहीं पड़ा. लोगों ने तो दबे जवान यहां तक कह दिया कि प्रशासन पूरी तरह से घुटने टेक दिया. बुधवार तक 9 से 10 बजे रात तक जुलूस को खत्म हो जाना था, लेकिन जुलूस बुधवार देर रात लगभग 2.30 तक चलता रहा.

Leave a Response