

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित बी डिवीजन नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 18 सितंबर से हटिया में शुरू हुआ। पहला मुकाबला शहीद बिरसा जोरार नामकुम व हरमू फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी। टाइब्रेकर में हरमू एफसी ने 5-4 से मुकाबला जीतकर अगले दौर के लिए प्रवेश किया। वहीं, जोरार की टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दूसरे मुकाबले में बासुदेव कुटंब परिवार के नहीं आने के कारण बीटी-11 को वॉक ओवर का लाभ मिला। मैच से पहले सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर सीएए के सदस्य आरके सेनापति, अस्तानिस बिहान, मादी, टारजन आदि शामिल थे। 19 को हटिया में झारखंड लॉयन-यंग हिरा नागपुर पाहनटोली व दूसरा मैच क्रूसेडर व डीसी हेतू के बीच खेला जाएगा। 19 सितंबर से दुबलिया में भी नॉक मुकाबले शुरू होंगे।