

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 लोग हमास के कब्जे में है
रांची। हमास और इजराइल के बीच जंग दूसरे दिन भी जारी है। अल जजीरा के अनुसार अबतक 600 इजराइली की मौत हुई व हजारों लोग घायल है। वहीं, इजरायल के हमले में 313 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने आधिकारिक तौर पर युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है, जिससे सरकार को महत्वपूर्ण सैन्य गतिविधियां करने की अनुमति मिल गई है। प्रधान मंत्रालय ने कहा कि युद्ध गाजा से एक जानलेवा आतंकवादी हमले द्वारा इजराइल पर थोपा गया था। वहीं, हमास ने भी इजरायल के कई लोगों को बंदी बनाने की बात कही है। उधर, भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है। इजराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है।
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का एलान किया है
जंग के बीच शनिवार रात को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा- ये जंग लंबी चल सकती है। हम अपनी डिफेंस फोर्स की पूरी ताकत का इस्तेमाल करके हमास को तबाह कर देंगे। गाजा में रह रहे लोगों को बाहर निकल जाना चाहिए। उन्होंने कहा- शनिवार को जो हुआ वो इजराइल ने आज तक कभी नहीं देखा था और हम दोबारा ऐसा कभी होने नहीं देंगे। हमास हम सबकी हत्या करना चाहता है। वो मांओं और बच्चों को उनके घरों में मार रहा है। वो एक ऐसा दुश्मन है जो बुजुर्गों, बच्चों और लड़कियों को निशाना बनाता है। वो छुट्टियों का आनंद ले रहे बच्चों और आम नागरिकों का नरसंहार कर रहे हैं।