रांची। 16 सितंबर को रांची में निकाले जाने वाले ईद मिलादुन्नबी को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसको लेकर सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इसका जायजा लिया। जुलूस अपने अपने क्षेत्रों से सुबह 8-9 बजे निकलना शुरू हो जाएगा। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमिटी रांची ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल होने वाले तमाम मदरसों, मस्जिदों, खानकाओं, पंचायतों व अन्य लोगों के लिए हिदायत नामा भी जारी किया है। कमेटी ने जुलूस के बेहतर संचालन के लिए ओलमाए एकराम के अलावा12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष डॉ मौलाना ताजुद्दीन, हज़रत अल्लामा मौलाना अलकमा शिबली, इदारे शरिया के नाज़िमे आला हज़रत मौलना कुतुबबुद्दीन रिज़वी, सरपरस्त मो सईद, महासचिव अकीलुर्रहमान ने बताया कि जुलूस कताबद्ध तरीके से उलमाए अहले सुन्नत के कयादत में चलेंगे। कमेटी ने जुलूस में शामिल होने वाले तमाम तंजीम इदारों से अपील की है कि अपने इलाके का जुलूस वक्त पर निकाल कर ठीक 11 बजे तक कर्बला चौक पहुंच जाएं। एकरा मस्जिद के पास होने वाली ओलमा व बुद्धीजीवि व मेहमानों की तकरीर के वक्त अपने-अपने जुलस को रोक कर बजने वाले साउंड को बंद रखें।
गाइडलाइन
साफ-सुथरा और पाकीजा लिबास पहनकर जुलूस में आयें, खुशबू लगा कर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हों, सर पर अमामा शरीफ सजाएं या कम से कम टोपी ज़रूर पहने। नंगे सर हरगिज़ ना रहें, डीजे और बहुत ज़्यादा साउंड का इस्तेमाल नहीं करें, ज्यादा से ज्यादा छोटी गाड़ियों का इस्तेमाल करें, धक्का-मुक्की न करें और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश ना करें, वक़्त की पाबंदी के साथ अपने-अपने इलाकों से जुलूस लेकर चलें, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशसन का जुलूस में सहयोग लें, झंडो बैनरों में किसी की फोटो हरगीज नहीं लगेंगे, किसी दूसरे मुल्क का झंडा-बैनर नहीं लगाएं।
मरकजी सीरत कमेटी डोरंडा की तैयारी पूरी
मरकजी सीरत कमेटी डोरंडा ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को सीरत कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी व कमेटी के लोगों ने डोरंडा सीरत मैदान मे होने वाले जलसा स्थल और जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत के लिए बन रहे स्वागत शिविर का निरक्षण किया। अशरफ अंसारी ने बताया कि इस साल भी धूमधाम और आपसी भाइचारगी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाली जाएगी। आलीशान जलसे का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मुल्क के अलग-अलग हिस्से से आलीमेदीन तशरीफ ला रहे हैं। अंसारी ने बताया की डोरंडा में जुलूस ए मोहम्मदी सोमवार की सुबह 7 बजे मदरसा गौसिया गौस नगर मानीटोला से निकलकर सभी मोहल्ले के जुलूस को साथ लेकर सुबह 9 बजे जलसा स्थल मरकजी मैदान डोरंडा पहुंच जाएगा। इसके बाद जलसे का पहला दौर सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा। दोपहर 2 बजे रांची से आने वाले सभी जुलूस का डोरंडा यूनुस चौक मे कमेटी और डोरंडा के लोग इस्तकबाल करेंगे।। जलसे का दूसरा दौर बाद नमाजे असर महिलाओं के लिए शुरू होगा, जो रात 9 बजे तक चलेगा। जलसे का अंतिम दौर रात 9 बजे से शुरू होकर पूरी रात चलेगा। मौके मौलाना मनीरूद्दीन, नसीम उल हक ,सरफराज, मुमताज गद्दी, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद तैयब व अन्य मौजूद थे।
दरगाह कमेटी करेगी जुलूस का स्वागत
रेसालदार शाह बाबा डोरंडा दरगाह कमेटी उर्स मैदान में आने वाले सभी अकीदतमंद व जायरीनों का जोरदार इस्तकबाल करेगा। कमेटी के अध्यक्ष अय्युब गद्दी व महासचिव जावेद अनवर ने कहा कि इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लंगर के साथ-साथ शर्बत व फल का भी इंतजाम अकीदतमंद व जायरीनों के लिए किया गया है।