+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
Latest Hindi NewsNews

सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक : कांग्रेस ने रैलियां रोकीं | PM ने विदेश दौरा स्थगित किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के नौ प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों को महज 25 मिनट में नष्ट कर दिया। 6 से 7 मई की मध्यरात्रि 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चले इस सटीक हमले में 24 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस सदस्य भी मारे गए। इस ऑपरेशन के बाद सरकार ने आज सुबह (8 मई 2025) 11 बजे सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए। सरकार ने विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन की जानकारी देते हुए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।

कांग्रेस का समर्थन, लेकिन PM को लेकर सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार को आतंकवाद के खिलाफ पूर्ण समर्थन दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक में शामिल होने की मांग की। उन्होंने कहा, “24 अप्रैल को भी हमने PM से मिलने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं आए। इस बार उनकी उपस्थिति ज़रूरी है।” राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता राहुल गांधी भी बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस ने तनाव के मद्देनज़र ‘संविधान बचाओ रैलियों’ सहित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए।

PM मोदी ने रद्द किया विदेश दौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की अपनी यात्रा रद्द कर दी। वहीं, सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना पाकिस्तान की किसी भी प्रतिक्रिया के लिए पूरी तरह सतर्क है।

ऑपरेशन का विवरण

ऑपरेशन सिंदूर के तहत नष्ट किए गए नौ ठिकानों में से पांच PoJK और चार पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में थे। इन कैंपों का इस्तेमाल आतंकियों को भर्ती करने, प्रशिक्षण देने और हथियारों की सप्लाई के लिए किया जाता था। सेना ने पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन की संभावना पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही है।

Leave a Response