+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
SocialSport

मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे सीजन का आगाज

Share the post

रांची। प्रतिज्ञा संस्था के द्वारा मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे सीजन का आगाज़ हुआ। पहले दिन एक 3 मैच खेला गया। उद्घाटन समारोह में जगन्नाथपुर, मौसीबाड़ी, बड़झोपड़ी, लटमा आदि से 6 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैनरा बैंक के चीफ मैनेजर, सनाउल हक़ और प्रीतम मालवीय, सेल के सीएसआर एजीएम जयप्रकाश, कैनरा बैंक के सीनियर मैनेजर प्रबोध कुमार, मैनेजर सलोनी कुमारी और विजय कुमार तथा रांची विश्वविद्यालय से ममता मौजूद थीं। सनाउल ने टूर्नामेंट को एक अनोखा पहल बताते हुए कहा कि ऐसी माताओं को खेल से जोड़कर प्रतिज्ञा ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक बेहतरीन प्रयास किया है। कैनरा बैंक के प्रयासों और पहलों के बारे में बताते हुए उन्होंने महिलाओं को आजीविका से जोड़ने की काफी सारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चियों को शिक्षा में कैसे बैंक मदद करती है, ये भी सबके साथ साझा किया। कैनरा बैंक ने इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को जर्सी मुहैय्या करवाई है। SAIL के जयप्रकाश ने भी इस टूर्नामेंट को संस्था का एक ऐसा प्रयास बताया जो न सिर्फ इन माताओं को खेलने का मौका दे रहा है। बल्कि उन्हें शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में भी मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि कैसे एक मां को सशक्त करके पूरे परिवार को सशक्त बनाया जा सकता है, इसका उदाहरण यह टूर्नामेंट है। जहां खेल के साथ साथ कुछ कार्य करने की भी प्रेरणा संस्था दे रही है।

मैच का परिणाम

प्रथम मैच: अहिंसा टीम, जगन्नाथपुर बनाम महिला बजरंगी क्लब, गोलचक्कर मौसीबाड़ी। अहिंसा टीम ने मैच 2-1 से जीत लिया।वुमन ऑफ द मैच- शिल्पा कुजूर (अहिंसा टीम)

द्वितीय मैच: जन ज्योति, लटमा बनाम न्यू प्रयास महिला क्लब, जगन्नाथपुरन्यू प्रयास ने मैच को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत लिया। वुमन ऑफ द मैच- अंजलि तांबा (जन ज्योति)

तृतीय मैच: महिला विकास क्लब, बड़झोपड़ी बनाम न्यू कार्तिक उरावं महिला टीम, मौसीबाड़ी कार्तिक उरावं महिला टीम ने मैच 1-0 से जीत लिया। वुमन ऑफ द मैच- मोनिका खलखो (महिला विकास क्लब)

फाइनल मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा

टूर्नामेंट की अगले 4 मैच 11 नवंबर को तुमना, कर्रा, खूंटी में 8 माताओं की टीम के बीच होना है। इस बार यह टूर्नामेंट 32 टीमों के बीच खेली जाएंगी, जिसका फाइनल मैच 17 दिसंबर को होगा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी टूर्नामेंट को खेलने वाली माताओं को कुछ कार्य करने होंगे, जिसमें इस वर्ष का विषय “यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार” रखा गया है।

Leave a Response