+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, September 19, 2025
News

रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे ! दम घुटने से 4 लोगों की मौत

Share the post

रांची! हजारीबाग जिले के कटकमदार थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गयी. एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाले 7 लोग एक ही कमरे में सो रहे थे. बुधवार रात को अपने कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी. इसकी गैस से दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोयला जलाने के बाद सभी लोग कमरे का दरवाजा बंद कर सो रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी.

21 दिसंबर 2021 को भी हजारीबाग शहर के पेलावल-रोमी में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग रूम में अंगीठी व रूम हीटर जला कर सोए थे।

Leave a Response