झारखंड क्राइम न्यूज
रांची। वाल्डवादी वाटर पार्क के ऑनर शैलेंद्र जायसवाल पर 9 जून को हमले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झारखंड अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीएम रघवुर दास से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। रघुवर दास ने मौके पर ही ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को फोन कर इस घटना में शामिल दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह की घटना को गंभीरता से लें और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे। ताकि आम लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे। दास ने शैलेंद्र जयसवाल से भी फोन में बात की एवं उन्हें पूरे न्याय दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर अजय राय ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी रघुवर दास को देते हुए कहा कि भय के वातावरण में कैसे लोग रोजगार करेंगे। अगर इस तरह रंगदारी से लेकर मारपीट और जान से मारने तक की घटना को अंजाम दिया जाता है तो ऐसे में कोई भी व्यवसाई व्यवसाय नहीं कर सकता। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ, नीरज भट्ट, संजीव दत्ता, देवानंद राय आदि शामिल थे।
News Box Bharat latest news