रांची। रांची अंजुमन के पूर्व सदर और इदारे शरिया के सरपरस्त मोहम्मद सईद की अहलिया सैरून निशा का आज 1 बजे दिन में निधन हो गया। सैरून निशा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। 23 जुलाई (मंगलवार) सुबह 10 बजे रातू रोड कब्रिस्तान में नमाज़े जनाज़ा अदा की जायेगी और वहीं मिट्टी मंज़िल होगी।