+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, April 10, 2025
News

हजारीबाग के डेली मार्केट में लगी आग | कई दुकानें जलकर खाक

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। हजारीबाग के डेली मार्केट में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। शहर के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में 20 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। इनमें कपड़ा, जूता और दूसरी चीजों की दुकान शामिल हैं। खबर मिलते ही व्यवसाईयों ने हजारीबाग के दमकल विभाग को सूचना दी। तीन दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय व्यवसाई के अनुसार बताया गया कि सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए डेली मार्केट के गली में घुसे तो आग की लपटे उठता देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल के लिए कॉल किया। बताया जाता है कि आग एक दुकान से लगते हुए पास के एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपने चपेट में ले चुकी है। जिन दुकानों में आग लगी है उन दुकानों में जूता, चप्पल , किराना,पूजा स्टोर आदि की दुकान थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Response