

रांची। झारखंड के बोकारो जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। दिवाली के मौके पर चास में सड़क किनारे लगे पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण आस-पास के कई पटाखा दुकान भी चपेट में आ गए। इसमें कुल 66 पटाखों की दुकान में आग लगी। दिवाली के मौके पर यहां काफी संख्या में लोग दुकान लगाते हैं। पटाखों की दुकान में आग लग जाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग से सुलग कर दुकानों में रखे पटाखे धमाका करने लगे। वहीं, रॉकेट जैसे पटाखे भी इलाके में इधर-उधर जाने लगे। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पास में भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण गरगा पुल के पास स्थित खाली जगह में पटाखे की दुकान लगाई जाती है। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही दुकान लगाए गये थे, लेकिन बाजार में सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था। एक और जहां पटाखा दुकान में आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं, मौका पाकर कई लोगों ने दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी। कई दुकान में लूटपाट हो गई।