+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
Politics

एर्दोगन ने जीत के बाद तुर्की के राष्ट्रपित पद की शपथ ली

Share the post

रांची। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने राष्ट्रपति पद की शपत ले ली। उन्होंने अपने 2 दशक के शासन को 5 साल के लिए बढ़ाने के लिए एतिहासिक रन-ऑफ चुनाव जीता। संसद में एक समारोह में कहा कि मैं राष्ट्रपति के रूप में राज्य के अस्तिव आैर स्वतंत्रता की रक्षा के लिए महान तुर्की राष्ट्र आैर इतिहास के समक्ष अपने सम्मान आैर अखंडता की शपथ लेता हूं। 69 वर्षीय एर्दोगन को 52.2 प्रतिशत वोट मिला। वहीं, केमल किलिकडारोग्लू को 47.8 प्रतिशत वोट मिले।

Leave a Response