डोरंडा मिस्त्री मोहल्ला में चाकूबाजी | आरोपी को हाथ में रस्सी बांधकर बड़े भाई ने पुलिस के हवाले किया


रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के मिस्त्री मोहल्ला में देर शाम हुई चाकूबाजी में विनोद कुमार विजयवर्गीय जख्मी हो गए। उन्हें बेहतर ईलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। मिस्त्री मोहल्ला के रहने वाले प्रिंस खान ने आपसी विवाद में विजयवर्गीय पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। इससे विजयवर्गीय के गले के पास गंभीर चोट आई। मिस्त्री मोहल्ला के पास एक दुकान से विजयवर्गीय कुछ समान खरीदने गए हुए थे। अचानक अपने घर से निकलकर प्रिंस खान आया व चाकू से हमला कर दिया। विजयवर्गीय कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन घायल होने के बाद भी वे भागने की कोशिश किए किए, प्रिंस चाकू लेकर पीछा किया। हो हल्ला होने के कारण आसपास के लोग घरों से निकल गए। विजयवर्गीय को एक घर के अंदर कर दिया गया। थोड़े ही देर में लोगों का जमावड़ा लग गया। प्रिंस को उसने घर वालों ने पकड़ लिया। प्रिंस के बड़े भाई ने आरोपी को हाथ में रस्सी बांधकर डोरंडा थाने के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर डोरंडा थाना में विजयवर्गीय की पत्नी ने एफआईर दर्ज करा दिया है।