झारखंड लेटेस्ट न्यूज
दारूल कजा इमारत शरिया रांची ने इसकी पुष्टि की
रांची। देशभर में ईद उल अजहा का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। 29 जीकादह 1444 हिजरी व 19 जून 2023 दिन सोमवार को जिल हिज्जह महीने का चांद देश के विभिन्न क्षेत्रों में नजर आया। 20 जून 2023 दिन मंगलवार को जिल हिज्जह महीने की पहली तारीख है व 29 जून 2023 दिन गुरुवार को 10 जिल हिज्जह यानी ईद उल अजहा है। यही फैसला मरकजी दारूल कजा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है। यह सूचना दारूल कजा इमारत शरिया रांची से मौलाना अबु दाउद कासमी ने दी ।
News Box Bharat latest news
add a comment