+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान ट्रक ने अनियंत्रित होकर 6 लोगों को कुचला । 2 की मौत

Share the post

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घायलों से मिलने TMH पहुंचे

रांची। जमशेदपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बिष्टुपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन बली बोधन वाला घाट के पास मूर्ति विसर्जन करने आया एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। इस ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों के प्रयास से तुरंत टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद प्रशासनिक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय घटनास्थल पहुंच गए ।

स्वास्थ्य मंत्री घायलों से मिलने TMH पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घायलों से मिलने TMH पहुंचे। उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली, इस दौरान उनके साथ मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉ जुझार मांझी और TMH प्रबंधन के वरीय अधिकारी मौजूद रहें। उन्होंने घायल से मिलने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह एक दुखद और पीड़ा दायक घटना हैं, जानकारी मिलते ही TMH आया हूँ, जहाँ पता चला कि 6 लोग घायल हुए थे जिसमें 2 की मौत हो गई है। बाकि के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन और TMH प्रबंधन को निर्देश दिया हूँ कि घायलों का बेहतर इलाज हो और इलाज पूर्णतः निःशुल्क हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सम्मानित जनता से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग करें और माता के विसर्जन को पूर्ण करें, उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करते हुए विसर्जन जुलूस को संपन्न कराये।

Leave a Response