+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, December 25, 2024
News

डुमरी चुनावी दंगल: ओवैसी के सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे | प्रत्याशी मोबिन सहित कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरे झारखंड का पारा गर्म है। हर ओर सिर्फ ही सिर्फ चर्चा डुमरी उपचुनाव को लेकर है। हो भी क्यों ने बड़े-बड़े नेता आकर चुनाव को रंगीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। शब्दों की बान से निकली हुई शब्द नेताओं को छलनी करने को मजबूर कर रहा है। अब इस चुनाव के चुनावी सभा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद विवाद आैर गर्मा गया है। 30 अगस्त को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के चुनावी सभा के दौरान, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (AIMIM) द्वारा आयोजित सभा में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आई है। उक्त के संबंध में वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो के अवलोकनोपरांत ये पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है एवम सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है। इसके संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में अब्दुल मोबिन रिजवी, प्रत्याशी, AIMIM पार्टी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Response