+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, December 27, 2024
News

डुमरी चुनाव दंगल: उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू | 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 11.40 % | बेबी देवी ने अपना वोट डाला

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

8 सितंबर को होगी वोटों की गिनती

रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही वोटर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे। सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 11.40 % रहा। जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी ने चंद्रपुरा के अलारगो में मतदान किया। चंद्रपुरा प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलारगो में तीन मतदान केंद्र 345, 346 और 347 में मतदान शुरू हो चुका है। यह गांव शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पैतृक गांव है। बूथ संख्या 347 में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी देवी देवी अपने पुत्र अखिलेश महतो और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची।गौरतलब है कि चपरी गेस्ट हाउस में बने इलेक्शन कंट्रोल रूम से वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी की जा रही है। सभी केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों में से एक चंद्रपुरा प्रखंड है।

2,98,629 मतदाता अपने-अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगें

झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी सीट पर विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता बूथ पर पहुंच रहे। कुल 373 बूथों पर 2,98,629 मतदाता अपने-अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगें। इस सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी का NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी से सीधा मुकाबला है। यहां कुल 45 मतदान केंद्र हैं, सभी मतदान केंद्रों की वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, चंद्रपुरा प्रखंड में तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबल तैनात हैं।

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

देश में आज सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, इसके लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस उपचुनाव को I.N.D.I.A गठबंधन और NDA के बीच पहली सीधी टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि INDIA गठबंधन बनने के बाद यह किसी भी राज्य में पहला चुनाव है। पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर वोटिंग हो रही है।

मऊ जिले की घोसी सीट इस बार बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है. यह चुनाव बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच है, लेकिन यह एनडीए बनाम इंडिया का एक अघोषित लिटमस टेस्ट भी हो गया है.

केरल की पुथुपल्ली में भी आज मतदान हो रहा है. यहां मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन, सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिनलाल के बीच है. वोटिंग के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं.

Leave a Response