+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

डुमरी उपचुनाव दंगल: I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी 21वें राउंड में भी आगे। जश्न की तैयारी शुरू

Share the post

रांची। डुमरी उपचुनाव दंगल में I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी 21वें राउंड में भी आगे हैं ।

21 वां राउंड

इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी – 86848

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 75395

21 वें राउंड मिलाकर इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 11453 वोट से आगे।

जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जश्न की तैयारी शुरू कर दिए हैं। मंत्री बेबी देवी अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पहुंच गई हैं। स्व. जगन्नाथ महतो अमर रहे, बेबी देवी जिंदाबाद के नारे डुमरी में गूंज रहे।

Leave a Response