भारी बारिश का असर : रातू पहुंचने के पहले वाला डायवर्सन क्षतिग्रस्त | रांची नगर निगम ने टॉल फ्री नंबर जारी किया | एनडीआरएफ ने दीपाटोली में लोगों को घरों से बाहर निकाला
आपदा प्रबंधन ने चेतावनी जारी किया
रांची। पूरे झारखंड में गुरुवार से हो रहे बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने भी अभी एक से दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। लगातार हो रहे बारिश के कारण कई इलाकों में पानी घुस गया है। वहीं, कुड़ू से रांची जाने वाले नेशनल हाईवे में अत्यधिक बारिश होने के कारण रातू पहुंचने के पहले वाला डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया। डायवर्सन के क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों का प्रवेश व परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। इसको लेकर प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से जाने की लोगों को कहा है। ब्रांबे चौक से दाहिना मुड़कर पाली रोड पकड़ते हुए हाजी चौक रिंग रोड पर निकलें। ब्रांबे चौक से बाएं मुड़कर यूनिवर्सिटी रोड होते हुए ठाकुरगांव रातू रोड होते हुए काठीताड़ चौक पर निकलें। वहीं, आपदा प्रबंधन ने चेतावनी जारी कर बताया कि 2 व 3 को भारी बारिश पूरे राज्य में होने की संभावना है।
जल-जमाव होने पर टॉलफ्री नंबर या व्हाट्सएप पर संपर्क करे
मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी दिनों में तेज वर्षा की संभावना जताई है, जिससे जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है। रांची नगर निगम ने नागरिकों से अपील किया है की अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और जरूरी वस्तुएं पहले से तैयार रखें। जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर हमारे टॉलफ़्री नंबर 1800-570-1235 या Whatsapp 814-123-1235 पर तुरंत सूचित करें।
डोरंडा मणिटोला पुल खतरे के निशान के ऊपर
भारी बारिश के कारण डोरंडा के कई इलाकों में पानी घुस गया है। वहीं, डोरंडा मणिटोला पुल खतरे के निशान के ऊपर है। पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव ने अवागमन रोक दिया है। इससे मणिटोला आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोरंडा के हाथीखाना, न्यू परासटोली, हिनू, गौरी शंकर नगर व अन्य इलाकों में पानी घरों में प्रवेश कर गया। उधर, खेलगांव दीपाटोली में कई घरों में पानी घुस जाने के कारण एनडीआरएफ ने लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यहां 3-4 फीट पानी रोड पर बहने लगा। इसके बाद लोगों ने एनडीआरएफ की मदद ली।