+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

रामगढ़ के भुरकुंडा कोयला डिपो में लगातार आग लगने से करोड़ों रु. का कोयला जलकर राख, लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए

Share the post

रांची। रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में पिछले एक महीने से लगातार आग लग जाने से करोड़ों रुपए का कोयला जलकर राख हो रहा। लेकिन इसकी किसी को कोई परवाह नहीं है। लगातार भुरकुंडा कोयला साइडिंग के डिपो में लगे आग अब पूरी तरह से बढ़कर और तेजी से आगे बढ़ने लगा हैं। आग पर कंट्रोल एक महीने पहले भी दमकल द्वारा किया गया था। यहां तक की जले हुए कोयले को दूसरी जगह रखा भी जा रहा है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा रहा। अब तो आग का भयंकर रूप देखने को मिला रहा। आग प्रतिदिन बढती ही जा रही है। जब की अगल-बगल घर होने की वजह से लोगों में दहशत फैली हुई है। लेकिन कोयला डिपो के मलिक को कोई फर्क नहीं पड़ता कोई जिए या मरे।

कभी भी बड़ी घटना घट सकती है

44 डिग्री तापमान भीषण गर्मी में लगी आग से 540 डिग्री पॉवर तापमान पार हुआ। जो सड़क के किनारे बसे हुए हैं उनके घर तबाह हो रहे। भुरकुंडा का रेलवे स्टेशन में बनाया गया कोयला साइडिंग कुछ वर्षों से चल रहा है, आलम यह है कि भुरकुंडा स्टेशन भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है ।

कोयला स्टॉक में लगी आग 1 महीना से ऊपर हो गया

इस कोयले के साइडिंग से और कोयला स्टॉक में लगी आग एक महीना से ऊपर हो गया है। रामगढ़ पतरातु रांची फोरलेन सड़क तक आग का धुआं और आग का तापमान बढ़ चुका है। आसपास के लोग अब यहां से पलायन करना शुरू कर कर रहे हैं। बहुत ऐसे घर के लोग हैं जो दूसरे के घर में रहने के लिए मजबुर है। इस लापरवाही के जिम्मेदार कौन है सरकार या कोयला डिपो के मलिक जो करोड़ रुपए का कोयला जलते हुए सिर्फ तमाशाबीन बनकर देखा रहे हैं।

Leave a Response