+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Social

सावन की पहली सोमवारी में पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे भक्त | तस्वीरों में देखें खूंटी अंगराबारी-शिव मंदिर सज-धज के तैयार

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
रांची पहाड़ी मंदिर में आने लगे भक्त, नीचे की दोनों तस्वीरें खूंटी की अंगराबारी शिव मंदिर की है।
Share the post

रांची। सावन की पहली सोमवारी पर रांची पहाड़ी मंदिर में बाबा को जलाभिषेक करने के लिए रविवार को आधी रात के बाद से भक्त उमड़ने लगेंगे। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सोमवार को अरघा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक होगा। सोमवार को प्रात: 3.30 बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद पट खोल दिया जाएगा। सोमवार शाम तक भक्त जलाभिषेक कर सकेंगे। पहाड़ी मंदिर में भक्तों के पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, खूंटी अंगराबारी-शिव मंदिर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया है। फूलों से पूरे मंदिर को पाट दिया गया है। यहां सुबह 4 बजे से भक्तों के लिए पट खोल दिए जाएंगे। इस दौरान महादेव के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ती है। इस बार सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है।   श्रावण मास की पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। रांची के पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर रांची पुलिस अलर्ट है।

19 साल बाद दो महीनों का सावन

रांची में स्थित पहाड़ी मंदिर के पंडित जी के अनुसार 19 साल बाद दो महीनों का सावन पड़ रहा है। इस सावन में 59 दिनों में 8 सोमवारी पड़ेगी।हर साल यहां हजारों भक्त सावन के महीने में बाबा का आशिर्वाद लेने आते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी तादाद होने के कारण यहां भक्तों की लंबी कतारें लग जाती हैं। जिसकी वजह से लोगों को घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता है।

Leave a Response