+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi News

रांची डीसी से केंद्रीय सेंट्रल मोहर्रम कमेटी डोरंडा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Dc Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री से आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में केंद्रीय सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, डोरंडा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज गद्दी, मौलाना मंजीरुद्दीन, रशीद अंसारी, अमन अंसारी और अरमान अंसारी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मोहर्रम पर्व के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधों की सराहना की। कमेटी ने कहा कि जिला प्रशासन के बेहतर इंतजामों ने पर्व को गरिमापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और समस्त जिला प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं। कमेटी ने जिला प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये और समुदाय के साथ समन्वय की भावना को विशेष रूप से सराहा। इस अवसर पर उपायुक्त ने कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी सभी पर्वों और उत्सवों के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करता रहेगा।

Leave a Response