+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को भी समन ! 10 को पुछताछ के लिए बुलाया गया

Share the post

रांची ! कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को ईडी ने समन भेजकर 10 फरवरी को पुछताछ के लिए जोनल ऑफिस बुलाया गया. बता दें कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस सासंद धीरज साहू के झांरखंड, ओड़िशा स्थित ठिकानों पर रेड की थी. आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त कर लिया था. 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने की मशीनो का इस्तेमाल हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नई दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार के सिलसिले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी.

Leave a Response