रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन में अपराध, विधि व्यवस्था व अन्य मामले को लेकर 15 जून को समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक डीजीपी से लेकर तमाम आला अधिकारी उपिस्थत रहेंगे। जानकारी के अनुसार झारखंड के सभी जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को सीएम के साथ होने वाली बैठक को लेकर सूचित कर दिया गया है। राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। सीएम के साथ होने वाली उच्चस्तरीय बैठक को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। 9 जून को CID के डीजी के अलावा सभी जिलों के SSP-SP को जारी पत्र में इसका जिक्र किया गया है। जिलों से पुलिस मुख्यालय ने 11 जून तक हर हाल में बैठक के एजेंडे से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। इस बैठक को लेकर सभी जिलों को एजेंडे से अवगत करा दिया गया है।
सीएम इनपर रिपोर्ट देखेंगे
अवैध कोयला, पत्थर खनन, बालू, लौह अयस्क के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई व इसका क्या परिणाम निकला इसपर सीएम रिपोर्ट देखेंगे। उधर पुलिस मुख्यालय ने हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो, फिरौती के लिए अपहरण, दहेज प्रथा, एससी-एसटी एक्ट व अन्य अपराध के मामले में 3 श्रेणी में सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। दस वर्ष से अधिक समय के बीच लंबित कांडो का ब्योरा भी मांगा गया है। जनवरी 2021-2023 मई तक के अवैध हथियार, कारतूस, विस्फोटक, मादक पदार्थ की बरामदगी का भी पूरा ब्योरा मा्ंगा गया है। साथ ही 2 से ढ़ाई साल के अंदर आपराधिक गिरोह के कितने सदस्यों की गिरफ्तारी हुई, सीसीए के तहत कितनों पर कार्रवाई हुई, पशु तस्करी इसकी भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके अलावा आैर कई एजेंडे पर पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगा है।