+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Monday, September 15, 2025
News

रिसालदार शाह बाबा के मजार पर सीएम हेमंत सोरेन ने चादर पोशी किया | राज्य में अमन चैन के लिए दुआ की

Share the post

रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के 5 दिवसीय उर्स मेले के आखिरी दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चादर पोशी किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में अमन चैन के लिए दुआ की। राज्य के सर्वांगीण विकास, सलामती, सुख -समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा का दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है । यह  शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देता है। यह दरगाह वर्षों से हर धर्म और समुदाय के आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। इससे पूर्व  दरगाह कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरानुसार स्वागत किया गया। हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह की नई कमेटी को मुबारकबाद भी दिए। बता दें कि उर्स 5 से 9 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। पांच दिवसीय उर्स मेले के आखिरी दिन सीएम ने आकर चार चांद लगा दिया। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष ज़ैनुल आबेदीन, उपाध्यक्ष रिजवान अहमद, बेलाल, संयुक्त सचिव सादिक, जुल्फेकार अली (भुट्टो), अनीस गद्दी, अब्दुल खालिक, सरफराज गद्दी उर्फ पंडित, आसिफ नईम, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू, फिरोज आलाम, आफताब आलम, नज्जू अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम, समनूर मंसूरी आदि शामिल थे।

Leave a Response