

Hemant Soren : झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का ओपन हार्ट सर्जरी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में 4 जुलाई 2025 को हुआ था। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। हेमंत सोरेन ने X पर इस मुलाकात की फोटो शेयर की। साथ ही लिखा कि मरांग बुरु आपको शीघ्र स्वस्थ करें, यही कामना करता हूं। बता दें कि हेमंत सोरेन कई दिनों से दिल्ली में है। उनके पिता व झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है। कई नेताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
add a comment