

रांची। चाईबासा जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया है। हरिजन बस्ती के पंडाल के विसर्जन जुलूस में शामिल सात युवकों पर करीब 15 हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि जख्मियों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समीप विसर्जन जुलूस के दौरान हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया। उन्होंने युवकों के शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायलों में ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी शामिल हैं। इनमें रिक्की मुखी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है।
add a comment