नेशनल लेटेस्ट न्यूज
रांची। सीबीआई ने बालासोर ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना मामले में शुक्रवार को तीन रेलवे अधिकारियों को अरेस्ट किया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान व तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को सीआरपीसी की धारा 304 व 201 के तहतल अरेस्ट किया गया। सीबीआई ने जांच में पाया कि आरोपी रेलवे कर्मचारी भी सबूतों से छेड़छाड़ में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को अब अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद सीबीआई इन तीनों की रिमांड लेने की आग्रह कोर्ट से करेगा। रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो से बता दें कि रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश की थी। जिसके बाद 6 जून को सीबीआई ने जांच अपने पाले में ले ली। इस मामले में सीबीआई पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है। दुर्घटना के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद एंजेसी इस मामले में शामिल हुई। 2 जून को चेन्नई जाने वाले कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस व एक मालगाड़ी की ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 291 लोगों की जान चली गई थी। साथ ही एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। यह घटना देश को हिला दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का जायजा किया था। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों से अस्पताल में मिले थे।
News Box Bharat latest news