भारतीय कुश्ती संघ न्यूज
मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी
रांची। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी में नाबालिग के मामले में दिल्ली पटियाला हाउस में रद्द करने की रिपोर्ट दायर की है। मामले की सुनवाई की अगली डेट 4 जुलाई रखी गई है। बता दें कि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर केस रद्द करने की रिपोर्ट दाखिल की जाती है। विशेष लोक अभिययोजक श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पॉक्सो मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध कर रहे पहलवानों से बातचीत के दौरान कहा था कि मामले में चार्जशीट 15 जून तक दाखिल कर दी जाएगी। बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़ने के आरोप लगाए हैं। ठाकुर ने कहा था कि कुश्ती महासंघ की एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता एक महिला करेगी।
पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन किया था रद्द
पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हाल ही में पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। इस दौरान खेल मंत्रालय द्वारा मिले आश्वासन के बाद पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन रद्द कर दिया था।
News Box Bharat latest news