रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अमेरिका की नागरिकता प्राप्त महिला यात्री के पास से गोली बरामद हुई। महिला से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया। महिला के पास से बरामद 40 बोर की गोली को भी जब्त कर लिया गया है। एलिजाबेथ एल पीटर ने दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट में टिकट बुक था। एयरपोर्ट थाना में एलिजाबेथ के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पूछताछ के दौरान महिला यात्री ने बरामद गोली के बारे में पुलिस को बताया कि उसे यह रास्ते में पड़ा मिला था, जिसको लेकर वह यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंची थी।
चेकिंग के दौरान बैग से गोली मिला
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा चेकिंग के दौरान अमेरिकी नागरिकता प्राप्त एनआरआई महिला एलिजाबेथ को एक जिंदा कारतूस के साथ डिटेन कर रांची एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया है। महिला जमशेदपुर की रहने वाली है और उसे अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है। सोमवार को वह जमशेदपुर से रांची आई थी, जिसके बाद उसे हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली जाना था। एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद सीआईएसएफ जवानों के द्वारा महिला को सुरक्षा जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवान उस समय चौंक गए, जब महिला का बैग मेटल डिटेक्टर के सामने ब्लिंक करने लगा। सीआईएसफ के महिला कांस्टेबल ने जब एनआरआई महिला के पर्स चेक किया तो उसमें से एक गोली निकली।