रांची। पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना में एक सनकी बीएसएफ के जवान ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार, उनकी पत्नी सहित 4 ग्रामीणों को तलवार से काट दिया है। इस घटना में पीडीएस डीलर की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं, सभी जख्मी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया जा रहा है। बीएसएफ के जवान उर्मिल तिवारी उर्फ रूपेश का पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी के साथ जमीन का विवाद था। बीएसएफ का जवान सुबह से तलवार लेकर घूम रहा था, मंगलवार को दो बजे के करीब उसने गांव के पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी के घर में घुस गया और तलवार से हमला कर दिया। सभी को तलवार से काटने के बाद बीएसएफ का जवान फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने सभी को लेकर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है। पूरे इलाके में आरोपी की तलाश की जा रही है।
add a comment