+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
CricketSport

ब्रेकिंग : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

international sports news | international sports latest news | international sports latest hindi news | international sports news box bharat
Share the post

रांची। भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। संन्यास से कुछ देर पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया नए टेस्ट के कप्तान के साथ जाएगी। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए अपने संन्यास का एलान किया है। उनके इस एलान ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। बता दें कि रोहित पहले ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वे सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। रोहित ने 67 टेस्ट मैचों 4301 रन व 12 शतक व 18 अर्धशतक लगाए।

Leave a Response