ब्रेकिंग: 1 अगस्त को मणिपुर घटना को लेकर झारखंड में I.N.D.I.A दल के नेता राजभवन में धरना देंगे
रांची। झारखंड में I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायन्स) में शामिल दल 1 अगस्त को मणिपुर में आदिवासियों के साथ हो रहे जुल्म के खिलाफ राजभवन में धनरा देंगे। रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित झारखंड में I.N.D.I.A की पहली बैठक में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार मणिपुर में पूरी तरह से फेल हो गई है। आदिवासियों पर हर दिन जुल्म बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन सरकार मौन धारण कर ली है। राष्ट्रपति को चाहिए कि अब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दे। इस बैठक में कांग्रेस के साथ साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (माले) के प्रतिनिधि शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में कोऑर्डिनेटर की भूमिका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निभाए। कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की बैठक में शामिल हुए। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरशद अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय और राज्यसभा सांसद विजय हांसदा, जनता दल यूनाइटेड से राज्य सभा सांसद और प्रदेश जदयू अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार व सीपीआई से अजय सिंह, सीपीआई माले से जनार्दन सिंह बैठक में शामिल रहे।