+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

ब्रेकिंग : डॉ शशि बाला सिंह को रिम्स का निदेशक बनाया गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। सीनियर डॉक्टर शशि बाला सिंह को रिम्स का अंतरिम प्रभारी निदेशक बनाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि गुरुवार देर रात रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया था। शशि बाला सिंह ने कार्यभार भी संभाल लिया है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी किया था। इस निर्णय का कारण डॉ. राजकुमार पर प्रशासनिक अक्षमता और निर्देशों की अनदेखी के आरोप बताए गए। आदेश पत्र के अनुसार, डॉ. राजकुमार ने निदेशक पद पर रहते हुए मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया। साथ ही, रिम्स अधिनियम, 2002 के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया था। इस आधार पर रिम्स नियमावली-2002 के नियम 9(vi) के तहत उन्हें तीन महीने का वेतन और भत्ता देते हुए पद से हटाया गया। इस निर्णय को मुख्यमंत्री की मंजूरी प्राप्त होने की भी बात कही गई है।

मंत्री ने जताई नाराजगी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि शासी परिषद की हालिया बैठक (2 दिन पहले) में रिम्स के कामकाज की समीक्षा की गई, जिसमें प्रशासनिक लापरवाही और कार्यों की धीमी गति सामने आई। उन्होंने कहा, निदेशक ने न केवल निर्देशों की अनदेखी की, बल्कि जवाबदेही से भी बचते रहे। यही उनके हटाने का मुख्य आधार है। मंत्री के अनुसार, रिम्स में व्याप्त अराजकता और अधिकारियों की निष्क्रियता से संस्थान के विकास पर गंभीर असर पड़ा है।

Leave a Response