रांची। बिहार के पटना में पिछले दिनों बीजेपी नेताओं के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में पार्टी के नेता विजय सिंह की मौत पर नया खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। पटना के डीएम ने बयान जारी कर बताया कि मृत्यु के कारणों की सटीक जानकारी के लिए हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच भी करायी गयी है। बता दें कि मामले में बीजेपी का आरोप था कि 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज से विजय सिंह की मौत हुई थी।
add a comment