+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

ठाणे में बड़ा हादसा: 40 मंजिला इमारत से गिरी लिफ्ट | 6 लोगों की मौत

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार शाम एक बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक की रास्ते में ही मौत हो गई। ठाणे पश्चिम के रुणवाल कॉम्प्लेक्स में ये हादसा हुआ, इस कॉम्प्लेक्स में आयरीन नाम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था> ये इमारत 40 मंजिला थी। जानकारी के मुताबिक जब मजदूर काम करके नीचे आ रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। ठाणे नगर निगम के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि जिस इमारत में यह घटना घटी वह घोड़बंदर रोड पर स्थित है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।ठाणे नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि ठाणे में शाम को एक ऊंची इमारत में लिफ्ट गिर गई।

Leave a Response